Mahagunapuram Society में साफ पानी में मिला Sewer का पानी, 250 लोग बीमार | वनइंडिया हिंदी

2021-04-11 56



People of Mahagunapuram Society have been forced to hit the road. The reason for the water problem .. In the Mahagunapuram Society located on the Delhi-Meerut Expressway, sewer in clean water reached the people's home. Due to which, 250 people of the society became ill. Including children .. Complaint was made several times with the top officer. But the administration is fast asleep. In such a situation, people of the society are protesting. And many are making demands including FIR registration. When the demand is not met, the senior citizens of the society have now sat on hunger strike.

महागुनपुरम सोसायटी के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए है. वजह पानी की समस्या.. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित महागुनपुरम सोसायटी में साफ पानी में सीवर का गंदा मिलकर लोगों के घर तक पहुंचा. जिससे सोसायटी के 250 लोग बीमार हो गए. जिनमें बच्चें भी शामिल है.. इसकी शिकायत कई बार आला अधिकारी से की गई. लेकिन प्रशासन गहरी नींद में है. ऐसे में सोसायटी के लोग अपना विरोध जता रहे है. और FIR दर्ज समेत कई मांग कर रहे है. मांग पूरी नहीं होने पर सोसायटी के वरिष्ठ नागरिक अब भूख हड़ताल पर बैठ गए है.

#MahagunapuramSociety #SewerWater #oneindiahindi